Skip to main content
Bihar bord कोरोना की परेशानी के कारण जहां सीबीएसई (CBSE) समेत तमाम राज्यों के शिक्षा बोर्ड अपनी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन तक नहीं कर पाए, वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपलब्धियां दर उपलब्धियां हासिल करता चला जा रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम अपेक्षानुसार समय पर जारी करने के बाद अब बोर्ड का पूरा ध्यान मैट्रिक परीक्षा 2021 (Matric Examination 2021) का परिणाम जारी करने पर केंद्रित हो गया है। बीएसईबी (BSEB) के चेयरमैन आनंद किशोर ने इस बारे में कहा है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि उन्होंने इसकी तय तिथि की घोषणा नहीं की है। प्रैक्टिकल के अंक का किया जा रहा इंतजार अभी कुछ स्कूल और कॉलेजों से प्रैक्टिकल के अंक बोर्ड को नहीं मिलने की वजह से भी थोड़ा समय लग रहा है। इसके लिए भी सख्त निर्देश बोर्ड की ओर से जारी कर दिया गया है। पांच अप्रैल से पहले-पहले परिणाम आने की सभी उम्मीद कर रहे हैं। यदि बोर्ड की अपेक्षा के अनुसार काम होता रहा है तो मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी बिहार बोर्ड पूरे देश में सबसे पहले परिणाम जारी करने का गौरव हासिल करने में सफल होगा। यह सफलता उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम समय से जारी कर हासिल कर चुका है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया था कि यह लगातार चौथी बार ऐसा हो रहा है कि देश से सबसे पहले परिणाम बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए जा रहे हैं।
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment